Two Youths Burnt Alive With Car At Bhiwani Barwas Village|भिवानी में गाड़ी के साथ जिंदा जले 2 युवक

2023-02-16 51

#Bhiwani #BarwasVillage #TwoYouthsBurntAlive
भिवानी के लोहारू में गुरुवार को बड़ा सनसनीखेज घटना सामने आयी। यहां गांव बारवास में जली हुई एक बोलेरो गाड़ी मिली। इसमें 2 युवकों के कंकाल मिले हैं। युवक गाड़ी के साथ ही बुरी तरह से जल गए। इनकी केवल हड्डियां ही बची हैं। पुलिस और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंच कर जांच में लगी है। भिवानी में गाड़ी ओर इसमें दो युवकों के जिंदा जलने की घटना की जानकारी मिलने के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई।

Videos similaires